Hindi letter writing in English for all classes (6-12)

Hindi letter writing in English for all classes (6-12)

 




Hindi letter writing in English

Daily practice for students for students who suffering in Hindi to understand that language this blog will help you our come your problem by practicing Hindi in English. If you like my work please share my blog.

letter no-1

 
आपके क्षेत्र में डेंगू फैल रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर उपयुक्त चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए प्रार्थना-पत्र लिखिए। [5]
Dengue is spreading in your area. Write a letter to the health officer and write a letter of prayer to provide appropriate medical arrangements. [5]

उत्तर:
परीक्षा भवन,
च, छ, ज, आगरा।
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी।
त थ द, आगरा।
महोदय
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं च छ ज क्षेत्र का निवासी हूँ इस पत्र के द्वारा आपको ध्यान अपने क्षेत्र की स्वास्थ्य समस्यों की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ। हमारे क्षेत्र में डेंगू प्रबल रूप से फैलता ही जा रही है जिस कारण अस्पतालों में , भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की सख्त कमी है। उचित स्वास्थ्य सुविधाएँ और डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों की मृत्यु हो रही है।

 

अतः आप से निवेदन है कि हमारे क्षेत्र के अस्पताल में उचित । चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए और दवाएँ उपलब्ध करवाई जाए जिससे डेंगू से पीड़ित मरीजों की जान बचाई जो सके।

यदि आपने मेरी समस्या पर अमल किया तो मैं और मेरे क्षेत्र के निवासी आपके अत्यंत आभारी रहेंगे।

Answer:

Examination Building, F, G, H, Agra.
In service, 

health officer.
T. N. Agra.
Sir,

the first request is such that I am a resident of the F.G. area. Dengue is spreading strongly in our region, which is why the number of patients in hospitals is also increasing. There is a dire shortage of health services in hospitals. Patients are suffering due to lack of proper health facilities and doctors.


So, you plead that proper in our area hospital. Medical arrangements should be provided and medicines should be provided which can save the lives of patients suffering from dengue.

If you have implemented my problem, I and the inhabitants of my region will be very grateful to you.

letter no-2

अपने प्रिय मित्र को पत्र लिखकर धन्यवाद दीजिए कि आड़े वक्त में उसने किस तरह आपका साथ दिया था।

write a letter to your dear friend thanking you for how he had joined you in the time.

भवदीय,
अ ब स
दिनांक 30 – 03 -20XX
अथवा
परीक्षा भवन,
त थ द, आगरा।
दिनांक 30 – 03 -20XX
प्रिय मित्र,
मधुर स्मृति
मैं यहाँ पर कुशल मंगल हूँ तथा तुम्हारी कुशलता की कामना ईश्वर से करता हूँ।

पत्र लिखने का कारण यह कि मैं तुम्हें तुम्हारी दयालुता और सहयोग भावना के लिए तहेदिल से धन्यवाद प्रकट करना चाहता हूँ।

मित्र जब मुझे पैसे की सख्त आवश्यकता थी और मैं लाचार था तब आड़े वक्त में तुमने मुझे पैसे देकर मेरी समस्या को दूर किया। मैं शुक्रगुजार हूँ कि तुम्हारा किस प्रकार कर्ज चुकाऊँ।

ईश्वर से प्रार्थना है कि तुम्हारे जैसा मित्र सबको मिले। मैं तुम्हारी दयालुता को कभी भुला नहीं पाऊंगा घर में अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम देना और छोटे भाई बहन को प्यार।
तुम्हारा अभिन्न मित्र,

 

Bhavathiya,

A.B. Dated 30 –

03-20XX or

Examination Building,

T Th Th, Agra.
Dated 30 – 03 -20XX

Dear friend,

Sweet memory

I am a skilled Mangal here and wish you the skills of God.

The reason for writing the letter is that I want to express my heartfelt thanks to you for your kindness and cooperation.

Friends, when I was in dire need of money and I was helpless, you removed my problem by giving me money. I am thankful how to repay your debts.

Pray to God that friends like you meet everyone. I will never forget your kindness and give my greetings to my parents at home and love the younger siblings.
Your integral friend

letter no-3

गत कुछ दिनों से आपके क्षेत्र में अपराध बढ़ने लगे हैं। इससे आप चिंतित हैं। इन अपराधों की रोकथाम के लिए थानाध्यक्ष को पत्र लिखिए। [5]

For the last few days, crimes have started increasing in your area. You are concerned about it. Write a letter to the head of the president to prevent these offenses. [5]

उत्तर:
परीक्षा भवन,
क, ख, ग
नई दिल्ली। 1100XX
सेवा में,
थानाध्यक्ष,
च, छ, ज
नई दिल्ली।
विषय- बढ़ते अपराधों की शिकायत हेतु थानाध्यक्ष को पत्र।
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन इस प्रकार है कि हमारे क्षेत्र में कुछ दिनों से अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, छेड़छाड़ और चेन झपटमारी की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं। लड़कियों का घर से बाहर निकलना दूभर हो रहा है। चोरी डकैती की घटनाएँ भी दिन प्रतिदिन बढ़ने के कारण हमारे क्षेत्र के निवासी अत्यंत परेशान हैं।

अतः आपसे आग्रह है कि हमारे क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी जाए और महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ उचित कदम उठाएँ जिससे कि सभी क्षेत्र के निवासी सुरक्षित जीवन जी सकें। यदि आपने हमारी समस्या की ओर ध्यान दिया तो हम सभी क्षेत्र के निवासी आपके अत्यंत आभारी रहेंगे।

Answer:

Exam Building, A,

B, C, New Delhi. 1100XX

in service,

Thanadayaksha,

F, G, H New Delhi.
 

Letter to the head of the head to complain about the increasing offenses.
 

Sir,
The humble submission is such that crimes have been increasing in our region for a few days. The incidents of abuse, molestation and chain clatter of women have been increasing in the coming days. The girls are getting out of the house. The residents of our region are deeply disturbed due to the increase in the incidents of piracy robbery also day by day.

Therefore, you are urged to intensify police patrolling in our area and take appropriate steps to protect women so that all the residents of the region can live a safe life. If you take note of our problem, all of us will be very grateful to the inhabitants of the region.

 

 




 

 

  

 

 

  

Post a Comment

0 Comments